scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case में NIA की पड़ताल तेज, CCTV में कैद अहम सबूत, क्या बेनकाब होगी साजिश?

Antilia Case में NIA की पड़ताल तेज, CCTV में कैद अहम सबूत, क्या बेनकाब होगी साजिश?

एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी एसयूवी मिलने के मामले में तेजी से जांच चल रही है. अब मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी भी एनआईए को ही सौंप दी गई है. पहले इस केस की जांच एटीएस कर रह थी लेकिन अब एनआईए ही ये पता लगाएगी कि आखिरकार मनसुख हिरेन की मौत की असली वजह क्या थी. एंटीलिया केस में NIA ने बीती रात तक उस जगह की पड़ताल की, जहां जिलेटिन की छड़ें स्कॉर्पियो में रखी गई थीं. जांच एजेंसी गिरफ्तार सचिन वाजे को भी मौके पर साथ ले गई. सीसीटीवी तस्वीरों में कैद संदिग्ध जैसा कपड़ा पहना कर क्राइम सीनि रीक्रिएट भी कराया. देखें सईद अंसारी के साथ.

The Mansukh Hiren death case has also been transferred to the NIA. A notification has been issued on the case being transferred from Maharashtra ATS to NIA. An NIA spokesperson has confirmed the development and said that an order to this effect has been received. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement