एंटीलिया केस में पहले तो मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई और गिरफ्तारी के एक ही दिन बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर हो गया. ये महज संयोग नहीं है. इस ट्रांसफर को एंटीलिया केस से जोड़ कर देखा जा रहा है. बीजेपी पहले से ही मामले में परमबीर सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही थी, क्योंकि NIA की जांच में ऐसे कई सबूत मिले हैं जो परमबीर सिंह की तरफ इशारा कर रहे हैं.
Right after the day, Sachin Vaze was arrested, Mumbai Police commissioner Parambir Singh was transferred. Is it just a coincidence? The two incidents are being connected to each other. BJP has been asking for Singh's resignation as NIA's proofs state that he is somehow connected to the case.