मनसुख हीरेन की डेथ मिस्ट्री और सचिन वाजे का एंटीलिया केस में हाथ का मामला अब सुलझने की ओर आगे बढ़ रहा है. मनसुख हीरेन और सचिन वाजे की खुफिया का मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज अब एनआईए के पास है. एनआईए के पास 17 फरवरी की रात का सीसीटीवी फुटेज भी है. वीडियो में सचिन वाजे काली मर्सडीज में पुलिस हेडक्वार्टर से बाहर जाते दिखाई पड़ते हैं. फिर देर शाम उसी काली मर्सडीज में वे आते दिखाई दिए हैं. क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो.
The NIA is now probing the Antilia bomb scare and the death of car dealer Mansukh Hiren. NIA has accessed footage of Sachin Vaze and Mansukh Hiren's video, the day after Scorpio loaded with explosives was found outside Antilia. Watch video to know more.