scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case: मर्सिडीज से मनसुख की मौत का कनेक्शन, देखें घटना की पूरी कहानी

Antilia Case: मर्सिडीज से मनसुख की मौत का कनेक्शन, देखें घटना की पूरी कहानी

एनआईए की टीम ने क्राइम ब्रांच के दफ्तर के बाहर मौजूद जब काली मर्सिडीज की तलाशी ली तो कुछ ऐसे सबूत मिले जो बहुत मुमकिन है कि मनसुख हीरेन की मौत का राज खोल सकें. एनआई को शक है कि चार मार्च की रात मनसुख हीरेन जब अपने घर से निकले थे, उसके बाद किसी तय जगह पर काली मर्सिडीज में बैठे थे. बहुत मुमकिन है कि मनसुख हीरेन को इसी काली मर्सिडीज में बिठा कर मुंब्रा क्रीक के करीब उस जगह ले जाया गया, जहां बाद में उनका कत्ल हुआ. देखें एनआईए के मुताबिक क्या है घटना की पूरी कहानी.

When the NIA team searched the black Mercedes outside the office of the Crime Branch, there was some evidence that could reveal the truth of Mansukh Hiren's death. It is quite possible that Mansukh Hiren was seated in this black Mercedes and taken to the place where he was killed. Know the complete story according to NIA.

Advertisement
Advertisement