वारदात के 22 दिन बाद क्राइम सीन पर जांच एजेंसी एनआईए ने रीक्रिएशन किया. सवाल है कि आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी? गिरफ्तार सचिन वाजे को NIA ने क्यों पीपीई किट पहचाकर ठीक उसी रास्ते पर चलाया. NIA सूत्रों के मुताबिक एंटीलिया के पास सीसीटीवी में कैद वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सचिन वाजे ही था. देखें पूरी रिपोर्ट.
After 22 days of the incident, NIA recreated the crime scene according to the CCTV footage found. Sachin Vaze was made to wear the PPE kit and walk on the same road. As per sources of the NIA, the person in the CCTV is none other than Sachin.