scorecardresearch
 
Advertisement

Politics over Vat on Fuel: "गैरबीजेपी राज्य क्यों नहीं करते तेल पर वैट कम", अनुराग ठाकुर ने उठाया सवाल

Politics over Vat on Fuel: "गैरबीजेपी राज्य क्यों नहीं करते तेल पर वैट कम", अनुराग ठाकुर ने उठाया सवाल

देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कोरोना को लेकर राज्यों संग बैठक में सभी से तेल पर वैट में कमी करने की अपील की. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी गैरबीजेपी शासित राज्यों से अपील करते हुए तेल पर वैट कम करने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि बीजपी शासित राज्यों ने तेल की कीमतों में कटौती की है और वे ऐसा ही गैरबीजेपी राज्यों से चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कर्नाटक को 5000 करोड़ और गुजरात को 4000 करोड़ की क्षति हुई लेकिन फिर भी वहां की सरकार ने आम नागरिकों को लाभ पहुंचाया. अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है जो गैर बीजेपी राज्य ऐसा करने से बचते हैं?

PM Modi on this wednesday appeals to all states to reduce VAT on oil. After this Minister Anurag Thakur also Appealed to non BJP states to cut VAT or oil as BJP ruling states are already doing it.

Advertisement
Advertisement