नई मांगों को लेकर किसानों को सरकार ने आज प्रस्ताव भेजा. जिनमें से पांच मांगों को मानने पर सहमति जताई गई. सरकार के प्रस्तावों पर किसान नेताओं ने चर्चा की. किसानों ने हर प्रस्ताव पर कुछ आपत्ति जताई है और सरकार से जवाब मांगा है. अब कल एक बार फिर से संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी. उधर, विपक्ष लगातार किसानों के मुआवजे का मुद्दा उठा रहा है. केंद्र की ओर से भेजे गए मसौदा प्रस्ताव को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर काफी मंथन किया. इस मुद्दे पर विस्तार से बात करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आजतक से बात की. देखिए.
Samyukt Kisan Morcha could take a final call to withdraw the agitation against the central government's three farm laws. A final decision in this regard is likely to be taken on Wednesday. To give more information about this issue, BKU leader Rakesh Tikait had an exclusive conversation with Aajtak. Watch.