आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था. बॉर्डर पर तनाव था और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था. लेकिन सेना ने इसका कामयाबी से सामना किया है. सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए एक शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं और टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमने उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं. इस वीडियो में देखें क्या बोले एम एम नरवणे.
Stressing that high alert is being maintained on the country’s northern and eastern borders, Army chief General M.M. Naravane on Tuesday said the Indian Army is prepared to meet any eventuality. Gen. Naravane was addressing annual press conference. Watch the video to know what else he said.