दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सेना की मदद के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. इसमें सबसे बड़ी मदद ऑक्सीजन सप्लाई के लिए है. आर्मी भी अब कोरोना से लड़ने के लिए एक्शन मोड में आ चुके है. सेना के पश्चिमी कमान ने पंजाब सरकार को ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने में मदद की है. सेना के रिटायर्ड डॉक्टर भी जल्द मदद के लिए तैयार होंगे.
Deputy CM of Delhi Manish Sisodia has written a letter to Defense Minister Rajnath Singh to get the help of the army. The army has come into action to fight Corona. The western command of the army has helped the Punjab government to set up an oxygen plant. Retired doctors of the army will soon come out of retirement to help fight this war.