अपने वतन की निगरानी में जान गंवाने वाले जांबाज बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को कुछ देर पहले श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई है. सेना के जवानों ने उन्हें आखिरी सलामी दी है. 13 नवंबर को सीमा पार से हुई पाकिस्तान की गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए थे. देखें रिपोर्ट.
The wreath laying ceremony of BSF Sub-Inspector Rakesh Dobhal was held today at Srinagar, Jammu Kashmir. Rakesh Dobhal lost his life in a ceasefire violation by Pakistan in Baramulla district on 13th November. Watch the video.