scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर China की चालबाजी जारी, अब धक्कामुक्की नहीं, गोलियों से दिया जाएगा जवाब!

LAC पर China की चालबाजी जारी, अब धक्कामुक्की नहीं, गोलियों से दिया जाएगा जवाब!

चीन की चालबाजी से जुड़ी एक बड़ी खबर है.7 और 8 सितंबर को भी पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीन की ओर से फायरिंग की गई. सूत्रों से खबर है कि चीन का जवाब देने के लिए, उसकी उकसावे की कार्रवाई को रोकने के लिए भारत की ओर से भी वॉर्निंग शाट्स फायर किए गए. इससे पहले भारतीय सेना ने पैंगॉन्ग के उतरी छोर पर चीन की सेना की संदिग्ध हलचल देखी थी. जिस पर भारतीय सेना ने तैनाती बढ़ा दी थी. 7 और 8 सितंबर को चीन की सेना ने भारतीय पोस्ट की तरफ आने की कोशिश की. तभी दोनों ओर से हवाई फायरिंग की गई. देखें

Top Army sources have confirmed multiple instance of firing in Pangong Tso area. Four instances of firing by Chinese troops have been reported. Here's Aajtak’s ground report.

Advertisement
Advertisement