scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी साजिश का संकेत, 24 घंटे के भीतर दूसरी बार Jammu में उड़ते नजर आए ड्रोन

बड़ी साजिश का संकेत, 24 घंटे के भीतर दूसरी बार Jammu में उड़ते नजर आए ड्रोन

बौखलाया पाकिस्तान अब ड्रोन से डराने की साजिश रच रहा है. जम्मू में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार ड्रोन उड़ते नजर आए. इस बार सेना के दो ठिकानों के ऊपर ड्रोन मंडराते दिखे लेकिन सतर्क जवानों ने एक बड़े खतरे को टाल दिया. वहीं एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. ये बात सामने आई है कि दो-दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.इस वीडियो में जानिए कैसे पाकिस्तान रच रहा है ड्रोन वाली साजिश

Pakistan is now planning the Drone conspiracy. Drones were seen flying in Jammu for the second time within 24 hours. This time drones were seen hovering over two army bases but alert soldiers averted a major threat. Watch video

Advertisement
Advertisement