scorecardresearch
 
Advertisement

Arpita Mukherjee News: अर्पिता के दूसरे फ्लैट से भी 20 करोड़ कैश बरामद, देखें और भी क्या-क्या मिला?

Arpita Mukherjee News: अर्पिता के दूसरे फ्लैट से भी 20 करोड़ कैश बरामद, देखें और भी क्या-क्या मिला?

Arpita Mukherjee News: बंगाल में शिक्षा घोटाले में फंसी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से भी 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ है. बुधवार दोपहर से ही ईडी की एक टीम उनके दूसरे घर पर मौजूद है और जांच की जा रही है. खबर है कि एक बार फिर उनके घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं. अमाउंट इतनी ज्यादा है कि ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगवा ली हैं. अभी तक ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया है और तीन किलो सोना भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि अभी तक ईडी ने इस मामले में 42 करोड़ कैश बरामद कर लिया है. विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है. पिछली रेड में अर्पिता के घर से 20 से ज्यादा फोन और कई कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. देखें पूरी खबर.

The Enforcement Directorate found another Rs 20 crore in cash at the second apartment of Arpita Mukherjee, a close aide of arrested Bengal minister Partha Chatterjee, days after recovering Rs 21 crore. Officials also found 3 kg of gold, estimated to be worth Rs 2 crore, in the apartment. The money is still being counted. Wath this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement