scorecardresearch
 
Advertisement

Partha Chatterjee, Arpita Mukherjee: पार्थ की दोस्त बनते ही कैसे चमकी किस्मत? देखें अर्पिता के कंपनियों का बहीखाता

Partha Chatterjee, Arpita Mukherjee: पार्थ की दोस्त बनते ही कैसे चमकी किस्मत? देखें अर्पिता के कंपनियों का बहीखाता

पार्थ चटर्जी की महिला मित्र मंडली में सबसे ऊपर अर्पिता का नाम हैं. ये वही अर्पिता हैं जिसके ठिकाने से 50 करोड़ का ज्यादा कैश मिल चुका है. दस साल पहले तक अर्पिता एक स्ट्रगलर मॉडल थी, लेकिन पार्थ की मित्र बनते ही रातों-रात उसकी किस्मत चमक गई. दरअसल, 20 मई 2011 को पार्थ चटर्जी मंत्री बने इधर पार्थ मंत्री बने और उधर अर्पिता की कंपनियां खुलने लगी. ईडी को अब तक अर्पिता की 3 कंपनियों का पता चला है. ये खेल कैसे हुआ, आप अर्पिता की कंपनियों का बहीखाता देखकर समझ जाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Arpita's name is at the top of Parth Chatterjee's female friend circle. 50 crore cash has been found from her places. Arpita was a struggler model till ten years ago, but her luck shone overnight as soon as she became a friend of Parth.

Advertisement
Advertisement