scorecardresearch
 
Advertisement

Partha-Arpita Mukherjee Case: 2012 में पार्थ-अर्पिता ने खरीदा था फार्म हाउस, क्या था इस पार्टनरशिप का प्लान?

Partha-Arpita Mukherjee Case: 2012 में पार्थ-अर्पिता ने खरीदा था फार्म हाउस, क्या था इस पार्टनरशिप का प्लान?

Partha-Arpita Mukherjee Case: पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. आजतक को अब पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ज्वाइंट प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. दोनों ने शांतिनिकेतन में साझेदारी में फार्म हाउस खरीदा था. फार्म हाउस 2012 में 20 लाख रूपए में खरीदा गया था. ये 10 कट्ठा जमीन पर बना है. इस दस्तावेज से ये साबित होता है कि दोनों का रिश्ता बेहद पुराना है. पार्थ चटर्जी की भ्रष्टाचार कथा में सबसे अहम किरदार निभाने वाले महिलाएं हैं. वो महिलाएं जो लूटखसोट के इस खेल में पार्थ चटर्जी की सबसे बड़ी मददगार बनकर सामने आ रही हैं आखिर पार्थ चटर्जी ने करप्शन के इस गेम में महिला खिलाड़ियों की ही टीम क्यों बनाई? इस एपिसोड में जानिए.

Big revelations are being made in the education scam of West Bengal. Aaj Tak has now got the documents of the joint property of Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee. Both had bought a farm house 'APA' in partnership in Shantiniketan. The farm house was bought in 2012 for Rs 20 lakh. This document proves that the relationship between the two is very old. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement