Arpita Mukherjee Case: अर्पिता मुखर्जी के पास से जितना सोना और कैश मिला है उसे देखकर ED भी हैरान रह गई. जांच एजेंसी के अनुसार अर्पिता मुखर्जी अब सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हैं. अर्पिता के सरकारी गवाह बनने से उनको क्या कोई फायदा होगा? आजतक रिपोर्टर संजय शर्मा ने कानून के जानकार और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुशील टेकरीवाल से बातचीत की है. अर्पिता के सरकारी गवाह बनने से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान? जानिए.