जिस अर्पिता मुखर्जी के घर से नोटों का पहाड़ मिला, उनके रिश्ते ग्लैमर वर्ल्ड से भी रहे हैं. मॉडलिंग से लेकर फिल्मों में किरदार निभाते-निभाते वो ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी के संपर्क में आईं. अर्पिता का सियासत से तो नाता नहीं है लेकिन सियासी लोगों से करीबी रिश्ता है. लेकिन इससे पहले अर्पिता का पहला प्यार, पहला पैशन फिल्में ही रहीं हैं. अर्पिता का फिल्मों से नाता रहा है. भले ही साइड रोल किये हों लेकिन अर्पिता ने कई साल तक ग्लैमर वर्ल्ड में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाया है. देखें ये रिपोर्ट.