अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 21 साल के टोगले सिंगकम ने चीनी आर्मी के जुल्म की कहानी को आजतक के साथ साझा किया. ये जुल्म उन्हें LAC से मार्च में अगवा किए जाने के बाद सहना पड़ा. टोगले उन काले दिनों को याद कर आज भी सिहर उठते हैं, जब उन्हें अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने बंधक बना लिया था. क्या है ये पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.