चीन का सामना करते हुए, भारत सड़क और रेल लाइनों पर तेजी से काम करके पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर बुनियादी सढांचे को आगे बढ़ा रहा है. ताकि भारी उपकरणों को LAC यानि लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल तक आसानी से पहुंचा जा सके. इस ग्राउंड रिपोर्ट के साथ मिलन शर्मा.