scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine खत्म होने की वजह से कल से युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर होंगे बंद - CM Arvind Kejriwal

Vaccine खत्म होने की वजह से कल से युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर होंगे बंद - CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि राजधानी में 18+ के लिए वैक्सीन खत्म हो चुकी है. दिल्ली सीएम ने बताया कि अभाव में कल से युवाओं के लिए बने वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्र को भी हालातों से अवगत कराया था और वैक्सीन की मांग की थी. देखें वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal held a press conference today and said that the vaccine for 18 and over in the capital has finished. Delhi CM said that in the absence of vaccines, vaccination centers for youth will have to be closed. CM Kejriwal said that he had also informed the Center about the conditions and demanded the vaccine. Watch the video.

Advertisement
Advertisement