scorecardresearch
 
Advertisement

सीएम केजरीवाल केवल कर रहे प्रचार, Sambit Patra का Delhi के मुख्यमंत्री पर तंज

सीएम केजरीवाल केवल कर रहे प्रचार, Sambit Patra का Delhi के मुख्यमंत्री पर तंज

संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली सरकार के घर-घर राशन योजना के बारे में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एक बड़ा सकाम रुक गया, पता नहीं राशन किसके पास पहुंचता. बीजेपी प्रवक्ता ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी फोटो लगाकर वो सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. देखें और क्या कहा संबित पात्रा ने.

Sambit Patra has fiercely targeted CM Arvind Kejriwal. Referring to the door-to-door ration scheme of the Delhi govt which has been banned by the center, the BJP spokesperson said that a big scam has been stopped. Taking a jibe at CM Kejriwal, the BJP spokesperson said that he is only campaigning by putting his photo. Watch what else Sambit Patra said.

Advertisement
Advertisement