scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal on Hindutva: 'क्या है ह‍िंदुत्व की पर‍िभाषा?' सीएम केजरीवाल ने बताया

Kejriwal on Hindutva: 'क्या है ह‍िंदुत्व की पर‍िभाषा?' सीएम केजरीवाल ने बताया

अरविंद केजरीवाल ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर फाइल्स, बीजेपी और आप जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो गीता और रामायण में लिखा है, वो हिंदुत्व है, भगवान राम ने कभी किसी से दुश्मनी रखना नहीं सिखाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का मजाक क्यों बनाऊं. वे हमारे हैं, वे हमारे देश के पीएम हैं. लेकिन मुद्दों के बारे में बात होगी. दिल्ली सीएम ने कहा, मेरी आपसे दुश्मनी नहीं है. मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं. मैं कांग्रेस, मोदी जी, सोनिया जी या राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, मैं सिर्फ देश के बारे में सोचता हूं. देखें

Delhi CM Arvind Kejriwal spoke exclusively to AajTak on a number of issues, including The Kashmir Files, the BJP and the AAP. "Whatever is written in the Ramayana and the Gita, that is Hindutva. Lord Ram never taught anyone enmity."

Advertisement
Advertisement