मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत मिल गयी है. दोनों तरफ के वकीलों की तमाम दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने ये फैसला लिया कि आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को जमानत दे दी जाये. इस बात पर सभी की नजरें टिकी थीं कि इस बार आर्यन के बेल पर कोर्ट क्या फैसला लेती है क्योंकि इससे पहले 2 बार कोर्ट ने तीनों की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी. बता दें कि 2 अक्टूबर से ही आर्यन पर एनसीबी के शिकंजे में थे. एनसीबी ने मुंबई के एक क्रूज पर छापेमारी की थी जहां से आर्यन को पकड़ा गया था. लगभग एक महीने आर्यन खान सहित तीनों आरोपी घर से दूर थे लेकिन आज रात जेल में बिताने के बाद तीनों अपने अपने घर जायेंगे.
Aryan Khan and two others, get bail in the Mumbai cruise drugs case. After hearing all the arguments of the lawyers on both sides, the court decided that Aryan Khan, Munmun Dhamecha, and Arbaaz Merchant should be granted bail. The court had rejected the bail application of the three two times before. Watch the full news.