scorecardresearch
 
Advertisement

रौशनी से जगमग मन्नत, बाहर फैंस की भीड़... Aryan Khan के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग

रौशनी से जगमग मन्नत, बाहर फैंस की भीड़... Aryan Khan के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग

आर्यन को दो दिन पहले ही जमानत मिली लेकिन कल शाम तक आदेश की कॉपी जेल नहीं पहुंच पाई. आज सुबह साढ़े 5 बजे बेल बॉक्स खोला गया. अब किसी भी वक्त जेल से बाहर आ सकते हैं आर्यन खान. उधर उनके घर में आर्यन के लौटने का इंतजार उनका पूरा परिवार कर रहा था और जेल से बाहर आने की ख़ुशी में पूरा मन्नत ही रौशनी से जगमगाया हुआ है. मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा भी लग गया है. लोग बैनर्स और पोस्टर लेकर घर के बाहर पहुंच गए हैं. जेल के बाहर भी लोग भारी संख्या में आर्यन और शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए पहुंचे हैं. देखें आर्थर रोड जेल और मन्नत से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Aryan got bail two days ago but till last evening the copy of the order could not reach the jail. But he will be released from jail today. The process of his release has been accelerated. His family is waiting for his return and Mannat is decorated with lights and flowers. Fans have also reached outside Mannat to welcome Aryan. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement