scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan की बेल पर आज आएगा फैसला, देखें Court में अबतक क्या हुआ

Aryan Khan की बेल पर आज आएगा फैसला, देखें Court में अबतक क्या हुआ

क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर आर्थर रोड जेल में कैद आर्यन खान की किस्मत पर आज यानि गुरुवार को फैसला होगा. बुधवार (13 अक्टूबर) को आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. शाम करीब 5 बजे तक आर्यन खान की जमानत पर फैसला आ सकता है. कोर्ट में एनसीबी ने कहा कि ड्रग्स रैकेट के विदेशी लिंक की जांच होनी है. आरोपी इससे पहले भी ड्रग्स लेते रहे हैं. दोनों के व्हाट्सएप चैट की जांच होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The hearing on Aryan Khan's bail plea is underway. Aryan Khan was arrested on October 3 in connection with the seizure of banned drugs on board a cruise ship off the Mumbai coast. So far, 20 people have been arrested in the case.The NCB has relied on Whatsapp chats recovered from the mobile phones of Aryan Khan and other accused. It is probing 'global links' in the Mumbai cruise drugs case. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement