scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Bail News: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, कल फिर होगी सुनवाई

Aryan Khan Bail News: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, कल फिर होगी सुनवाई

Aryan Khan Bail Hearing: ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंस गया है. आर्यन की जमानत पर कोर्ट ने गुरुवार के लिए सुनवाई टाल दी है. ऐसे में आर्यन को आर्थर रोड जेल में ही रात काटनी पड़ेगी. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई जारी है. वकील अमित देसाई की दलीलें खत्म हो चुकी है बुधवार को कोर्ट में अरबाज मर्चेंट का केस लड़ रहे वकील अमित देसाई ने अपने दलीलों की शुरुआत आर्यन खान की जमानत के पक्ष को रखते हुए शुरू किया था. उनके साथ आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने भी एनसीबी द्वारा आर्यन की गिरफ्तारी के आधार पर बात रखी. देखें पूरा वीडियो.

The Bombay High Court on Wednesday adjourned the matter of hearing the bail pleas of Aryan Khan, Arbaaz Merchantt, and Munmum Dhamecha tomorrow. The single-judge bench of the Bombay High Court has adjourned the hearing of bail applications filed by all the three accused of the Mumbai Cruise Drugs Case. Justice Sambre said the matter will be heard after 2.30 pm tomorrow. ASG Anil Singh, appearing for the NCB, told the court that he would reply to arguments made by Mukul Rohatgi, Amit Desai, and Ali Kaashif Khan Deshmukh on Thursday. Watch this video.

Advertisement
Advertisement