scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan की बेल याचिका पर बहस जारी, क्या आज होगी जमानत?

Aryan Khan की बेल याचिका पर बहस जारी, क्या आज होगी जमानत?

आर्यन खान के लिए इंतजार का दायरा ब़ढता ही जा रहा है. बहस और दलीलों के दौर के बीच आर्यन खान का एक-एक पल आर्थर रोड जेल की चारदीवारों के बीच मुश्किल से बीत रहा है. आज फिर आर्यन खान के लिए एक अहम दिन है, दलील का एक नया सिलसिला है. लेकिन कोई नहीं जानता कि आज भी आर्यन की जमानत पर फैसला हो पाएगा या नहीं. शाहरूख खान ने आर्यन की जमानत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. नामचीन वकीलों की टीम अदालत में उतार दी है. मुकुल रोहतगी, सतीश मानशिंदे, अमित देसाई जैसे बडे वकीलों की टीम अदालत को ये आश्वस्त करने में लगी है कि आर्य़न खान के खिलाफ ठोस सबूत नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Bombay High Court is hearing Aryan Khan's bail plea today. The NCB is presenting its arguments opposing Aryan's bail. Aryan Khan was arrested on October 3, a day after the NCB conducted a raid on a Mumbai cruise ship. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement