scorecardresearch
 
Advertisement

अभी जेल में रहेंगे Aryan Khan, Court ने खारिज की जमानत अर्जी

अभी जेल में रहेंगे Aryan Khan, Court ने खारिज की जमानत अर्जी

आर्यन खान की जमानत याच‍िका खार‍िज कर दी गई है. कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे की जमानत याच‍िका को खार‍िज कर द‍िया है. आर्यन खान के समेत अन्य दो आरोप‍ियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याच‍िका भी खार‍िज हो गई है. आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान शामिल होने वाले थे. इससे पहले क्रूज शिप पर एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था. हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Mumbai special court has once again rejected Aryan Khan’s bail plea along with those of Arbaaz Merchant and Munmun Dhamecha. Aryan Khan and 7 others were arrested from the Mumbai cruise drugs case on October 3. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement