scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai to Goa 'ऑपरेशन क्रूज', देखें NCB ने कैसे किया प्लान

Mumbai to Goa 'ऑपरेशन क्रूज', देखें NCB ने कैसे किया प्लान

बात सितंबर के आख़िरी हफ्ते की है. मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानेवाले सीआईएसएफ को एक सूचना मिलती है. सूचना ये थी कि मुंबई से गोवा जानेवाले एक क्रूज में मिड सी पार्टी होनी है और इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होना है. सीआईएसएफ ये जानकारी सीधे नार्केटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को देती है. सीआईएसएफ के पास जो पूरी जानकारी थी, वो ये कि मुंबई से गोवा जानेवाले, कॉर्डेलिया क्रूज़ में एक एंटरटेनमेंट टीवी चैनल फैशन टीवी की तरफ़ से एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया है. इस इवेंट का नाम है क्रे आर्क. इस इवेंट के तहत दो अक्टूबर को क्रूज को शाम चार बजे मुंबई पोर्ट से गोवा के लिए रवाना होना था और चार अक्टूबर की सुबह मुंबई वापस आना था. ये वही क्रूज था जिसपर से आर्यन खान गिरफ्तार किए गए. देखें कैसे की एनसीबी ने रेड की प्लानिंग.

Amid the ongoing court hearings, shocking revelations, and the arrest of Shah Rukh Khan's son Aryan Khan in the Mumbai cruise ship drugs case, we will tell you how NCB reached at the cruise. We will tell you how NCB planned the raid.

Advertisement
Advertisement