scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan आरोप मुक्त लेकिन NCB की गलती नहीं मानते उज्जवल निकम! देखें क्या बोले वरिष्ठ वकील

Aryan Khan आरोप मुक्त लेकिन NCB की गलती नहीं मानते उज्जवल निकम! देखें क्या बोले वरिष्ठ वकील

फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई. क्रूज ड्रग्स केस की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है. NCB को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. चार्जशीट की कॉपी में भी इस बात का जिक्र है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ. 6 हजार पन्नों की चार्जशीट में 14 को आरोपी बनाया गया है जबकि 6 लोगों के नाम चार्जशीट में नहीं है. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी की थी. ड्रग्स के आरोप में आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक को छोड़ सभी बारी-बारी से जमानत पर बाहर आ गए. देखें इस बारे में क्या बोले वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम.

Aryan Khan got a clean chit in the drugs case from the NCB. NCB has not found any evidence against Aryan. But a big question arises here if no drug was found with Aryan if no evidence was found against Aryan then why was he arrested? Know what senior advocate Ujjwal Nikam said about this.

Advertisement
Advertisement