शाहरुख खान के बंगले मन्नत में आज खुशियों के दीये जलेंगे या नहीं, मिठाईयां बनाई और खिलाई जाएंगी या नहीं इसका फैसला आज मुंबई सेशंस कोर्ट मे होगा. आर्यन की जमानत याचिका पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन के अलावा अरबाज़ और मुनमुन की ज़मानत पर भी फैसला होना है. आज कोर्ट 3 में से एक विकल्प चुन सकता है. आर्यन को बेल मिल सकती है या फिर फैसला तैयार ना होने की स्थिति में सुनवाई की नई तारीख मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आर्यन जेल में ही रहेंगे. आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने की स्थिति में उनके वकील बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख सकते हैं. इस सूरत में भी आर्यन को जेल में ही रहना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Aryan Khan‘s bail plea will be heard today by a special court in Mumbai days after he was arrested in Mumbai drug bust case and was lodged in city’s Arthur Road prison. The 23-year-old son of Bollywood superstar Shah Rukh Khan was held by the Narcotics Control Bureau (NCB) on October 3 from the cruise ship off the Mumbai coast.