ड्रग्स केस मामले में कोर्ट में हलचल बढ़ गई है. आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कई बड़ी चीजों का लगातार खुलासा हो रहा है. एनसीबी की ओर से कहा गया है कि आर्यन के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंका देने वाली आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं. एनसीबी ने अब 11 अक्टूबर तक के लिए हिरासत की मांग की है. इस दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. बता दें कि रविवार देर शाम कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था. एनसीबी ने इस मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसे आज गिरफ्तार किया जा सकता है, एनसीबी उसे कोर्ट में भी पेश कर सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Narcotics Control Bureau (NCB) has claimed to have found 'incriminating material' in superstar Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan in connection with the cruise drug bust case. The NCB has sought custody of Aryan Khan till October 11. Watch the video for more information.