समीर वानखेड़े सीबीआई रडार पर है. हालांकि उन्हें कोर्ट से फौरी राहत मिली है, लेकिन समीर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. समीर वानखेड़े और उस वक्त समीर के बॉस यानी एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर कुमार सिंह IPS की चैट हिस्ट्री की डिटेल मौजूद है.