फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है. क्रूज ड्रग्स केस की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है. NCB को आर्यन के खिलाफ ड्रग केस मामले में कोई सबूत नहीं मिला है. चार्जशीट की कॉपी में भी इस बात का जिक्र है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है. 6 हजार पन्नों की चार्जशीट में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जबकि 6 लोगों के नाम चार्जशीट में नहीं है. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी की थी. ड्रग्स के आरोप में आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक को छोड़ सभी बारी-बारी से जमानत पर बाहर आ गए. आर्यन खान को 3 हफ्ते से ज्यादा जेल में रहना पड़ा. देखें न्यूजरूम से फुल रिपोर्ट.
Finally after so many days filmstar Shahrukh Khan son Aryan Khan has got a clean chit in Cruz drug case, which was filed by NCB in October. NCB hasn't found any evidence against him. NCB has arrested Aryan on 2 October, after which he has to live in a jail for 3 weeks and later was granted bail. Watch the full report in Newsroom Report.