देश के कई राज्यों में परिंदों के लगातार मरने से बर्डफ्लू का खतरा मंडरा रहा है. गनीमत इतनी सी है कि बर्ड फ्लू अभी पक्षियों से इंसानों में नहीं फैला है. नई महामारी की दस्तक एक बड़े खतरे की आंशका बन गई है. खतरा एक नहीं, कई सारे हैं. बर्ड फ्लू की दस्तक मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और गुजरात में भी हो गई है. जहां देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं अब बर्ड फ्लू के दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.