scorecardresearch
 
Advertisement

NIA की कस्टडी खत्म होते ही ATS के शिकंजे में होगा वाजे, जानिए क्यों?

NIA की कस्टडी खत्म होते ही ATS के शिकंजे में होगा वाजे, जानिए क्यों?

25 मार्च को एनआईए की हिरासत खत्म होने के बाद सचिन वाजे एटीएस की हिरासत में होंगे. महाराष्ट्र एटीएस मनसुख हीरेन की मौत की साजिश का सच पता करने में जुटी हुई है. एटीएस ने शनिवार को बाकायदा एनआईए की स्पेशल कोर्ट में एक अर्जी दी. एटीएस ने कहा कि उसे शक है कि सचिन वाजे मनसुख हीरेन की मौत के लिए जिम्मेदार है, लिहाजा, पूछताछ के लिए सचिन वाजे चाहिए.

Sachin Vaje will be in the custody of the ATS after the NIA custody ends on March 25. Maharashtra ATS is busy unraveling the truth about Mansukh Hiren's death. The ATS said it suspected that Sachin Vaje was responsible for Mansukh Hiren's death and, therefore, required him for questioning.

Advertisement
Advertisement