उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया था. असद के साथ ही हत्याकांड का एक और आरोपी गुलाम मोहम्मद भी ढेर हो गया. बाद में इस एनकाउंटर पर सवाल उठे और जांच के आदेश दिए गए. इसी के तहत आज पुलिस ने एनकाउंटर का रिक्रिएशन किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने असद अहमद के एनकाउंटर की न्यायिक जांच का आदेश दिया था.
UP Police recreated the scene of encounter of Atiq Ahmed's son Asad and his crime parter Ghulam who was involved in the Umesh Pal murder. The videography of the recreation of encounter has also been done. Watch this report.