औवैसी पर हमले के मामले में नए खुलासे हुए. एफआईआर की कॉपी आजतक के पास है. इसके मुताबिक सचिन ने मेरठ के रहने वाले एक शख्स आलिम से पिस्टल ली थी लेकिन उसे अपना इरादा नहीं बताया था. हथियार मुहैया कराने के मामले में पुलिस ने एक शक्स को हिरासत में लिया है. सचिन ओवैसी के भाषणों से नफरत करता था और उनका कत्ल करना चाहता था. उसने गोली भी कत्ल के इरादे से चलाई थी लेकिन सचिन के मुताबिक ओवैसी नीचे झुक गए. सचिन के मुताबिक कई दिन से हत्या की साजिश रच रहा था. कई सभाओं में गया लेकिन भीड़ के कारण मर्डर नहीं कर पाया. मेरठ में भी वो ओवेसी की मीटिगं में गया लेकिन गोली नहीं चला पाया. इसके बाद पिलखुवा टोल पर हमला किया. देखें पूरी खबर.
New revelations have been made in Asaduddin Owaisi's attack case. Aaj Tak has got the copy of the FIR. According to this, Sachin had taken a pistol from Aalim, a Meerut resident. Sachin told that he hated Owaisi's speeches and wanted to kill him. He also fired with the intention of killing. Watch the full news.