scorecardresearch
 
Advertisement

कौन थे Owaisi के हमलावर? क्यों हुआ AIMIM चीफ पर हमला?

कौन थे Owaisi के हमलावर? क्यों हुआ AIMIM चीफ पर हमला?

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनमें से एक नोएडा के बादलपुर का जबकि दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है. एक आरोपी लॉ का स्टूडेंट रहा है. हमले में शामिल सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है. सचिन का कहना है कि उसने एलएलएम किया हुआ है. अबतक की जांच में पता चला है कि सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है. वहीं पुलिस एलएलएम के क्लेम को वेरिफाई कर रही है. इस वीडियो में जानें क्यों हुआ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला.

Advertisement
Advertisement