scorecardresearch
 
Advertisement

Attack On Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, हिंदू-मुसलमान की तरफ क्यों मुड़ा मुद्दा, जानें

Attack On Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, हिंदू-मुसलमान की तरफ क्यों मुड़ा मुद्दा, जानें

असदुद्दीन ओवैसी जब गाजियाबाद के छजारसी टोल प्लाजा पर थे तो दो युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ 3 गोलियां चलाईं. बीजेपी सरकार ने इस हमले की गंभीरता को समझते हुए ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है और घटना की जांच का भरोसा दिलाया. तो वहीं समाजवादी पार्टी की सोच उनसे अलग है. उनके मुताबिक ये हमला राजनीति से प्रेरित हो सकता है. इस हमले के पीछे हो रही राजनीति की वजह हिंदू सेना की एंट्री भी है. हिंदू सेना ने हमला करने वाले दोनों युवकों को सम्मानित करने और उनकी तरफ से केस लड़ने की बात कही है. इस बयानबाजी से इस मामले को हिंदू और मुसलमान के मुद्दे की तरफ मोड़ा है. देखें ये रिपोर्ट.

2 youths fired three shots at Asaduddin Owaisi when he was at Chhajarsi toll plaza in Ghaziabad. BJP government has given Z category security to Owaisi and assured an investigation. Meanwhile, the Hindu Sena has announced to honor and fight the case on behalf of both the youths who attacked Owaisi. Now the matter has been turned towards the issue of Hindu and Muslim. Watch this report.

Advertisement
Advertisement