scorecardresearch
 
Advertisement

Asaduddin Owaisi: 'पार्टियों में हिंदू हृदय सम्राट बनने की होड़', लाउडस्पीकर मामले पर ओवैसी

Asaduddin Owaisi: 'पार्टियों में हिंदू हृदय सम्राट बनने की होड़', लाउडस्पीकर मामले पर ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने राज ठाकरे ने औरंगाबाद के सम्बोधन में जो बातें कही उसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये लोग होते कौन हैं जो पूरे महाराष्ट्र में धमकी दे रहे हैं लाउडस्पीकर निकालने के लिए. मेरा मानना ये है कि मस्जिद में जो अजान होती है वो किसी समुदाय के खिलाफ नहीं होती. मैं किसी के घर के सामने लाउडस्पीकर लगा कर नमाज नहीं पढ़ता हूं. BJP सरकार महंगाई नियंत्रण नहीं कर पा रही है इसलिए ये हिन्दू सम्राट बनने की होड़ लगी हुई है. देखें ये वीडियो.

Asaduddin Owaisi spoke to Aajtak. He condemned Raj Thackeray's speech at the Aurangabad rally. Owaisi questioned Thackrey by saying that who are they to threaten of removing loudspeakers from the mosques. Watch this video.

Advertisement
Advertisement