scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी की कार पर गोलियां नीचे की तरफ क्यों चलाईं? देखें हमलावरों ने क्या बताया

ओवैसी की कार पर गोलियां नीचे की तरफ क्यों चलाईं? देखें हमलावरों ने क्या बताया

जब मेरठ से अपने उम्मीदवार का प्रचार कर असदुद्दीन ओवैसी नोएडा आ रहे थे तब लाल हूडी और सफेद शर्ट वाले दो शख्स ने उन पर हमला किया. सीसीटीवी फुटेज में सफेद शर्ट वाला ओवैसी की कार पर गोली चलाता दिखता है. गोली बारी से बचने के लिए कार वापस मुड़ी और लाल हूडी वाले को टक्कर मारती हुई निकली. इस पर सफेद शर्ट वाले ने ओवैसी के काफिले की गाड़ियों पर फिर से गोली चलाई. हमले के आरोपी सचिन और शुभम से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है. आजतक के पास पुलिस में दर्ज बयान की एक्सक्लूसिव कॉपी है, जिसमें सचिन और शुभम का कबूलनामा है, जिनका मकसद ओवैसी की जान लेना था. हमले के आरोपी सचिन के मुताबिक- 'गोलियां कार की निचली तरफ से चलाई गईं क्योंकि ओवैसी ने मुझे उस पर गोली चलाते हुए देखकर खुद को छिपाने की कोशिश की, नहीं तो मैं उसे मार डालता.' देखें वीडियो.

Asaduddin Owaisi's car was shot at when he was returning from Meerut to Delhi on Thursday, following which police arrested Sachin Sharma and Shubham. In the police statement, Sachin has told why he fired shots at the lower portion of the car.

Advertisement
Advertisement