scorecardresearch
 
Advertisement

देवबंद वाले भारत से मोहब्बत करने वाले, उन पर शक करने वाले देश के दुश्मन: Owaisi

देवबंद वाले भारत से मोहब्बत करने वाले, उन पर शक करने वाले देश के दुश्मन: Owaisi

कर्नाटक के हिजाब विवाद कोर्ट में पहुंच चुका है. अब इस मुद्दे ने यूपी की सियासत में भी एंट्री कर ली है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जो वैसे भी इन मुद्दों से दूर नहीं रहते, वो अब बीजेपी के सामने आ गए हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि अगर कोई लड़की पहले से हिजाब पहन रही है तो अचानक कहां से ख्याल आ गया कि हिजाब पहन कर कॉलेज नहीं जा सकते. ओवैसी ने मोदी के बेटी वाले नारे पर कटाक्ष किया और कहा कि ये ही नारा है 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', तो क्यों नहीं पढ़ने दे रहे. उन्होंने कहा कि देवबंद वाले भारत से मोहब्बत करने वाले हैं और जो उन पर शक कर रहे हैं वो देश के दुश्मन हैं. देखें ये वीडियो.

The hijab controversy in Karnataka has reached the court. Politics has started over it in UP also. In an exclusive conversation with Aaj Tak, Owaisi said that Modi gave the slogan 'Beti Bachao, Beti Padhao' (Save the Daughters, Educate the Daughters), then why are you not allowing them to study. He said that the people of Deoband are in love with India and those who doubt them are the enemies of the country. Watch this video.

Advertisement
Advertisement