उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी सवा साल बाकी हैं, लेकिन चुनावी सरगरमी अभी से ही बढ़ने लगी है. आज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी से जौनपुर होते हुए आजमगढ़ पहुंचे. ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, दावा किया कि बीजेपी को सिर्फ उनका गठबंधन ही कड़ी चुनौती दे सकता है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी के चुनावी क्षेत्र बनारस से लेकर अखिलेश यादव के अभेद्य दुर्ग आजमगढ़ तक हलचल मचा दी. ऐलान कर दिया कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में उतरेगी. असदुद्दीन ओवैसी ना सिर्फ यूपी में एंट्री ले रहे हैं, बल्कि बीजेपी को टक्कर देने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में नौ पार्टियों का एक गठबंधन भी बना लिया है. देखें AIMIM चीफ का क्या है प्लान.
All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi on Tuesday said that the Bhagidari Sankalp Morcha, a coalition of small parties including the AIMIM and Omprakash Rajbhar’s SBSP, would contest the 2022 Uttar Pradesh polls and put up a strong fight. In this video, watch Asaduddin Owaisi's plan for Uttar Pradesh.