असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा स्पीच में अपने ऊपर हुए हमले की बात उठाई और कहा कि मैंने 6 फ़ीट की दूरी से गोलियां देखी अगर मैं यहां नहीं बोलूंगा तो कहां बोलूंगा? उन्होंने आगे कहा कि मुझे सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूं, मैं घुटन के साथ इस दुनिया में जिंदा नहीं रह सकता. बता दें कि मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ था. ये हमला किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास हुआ. ओवैसी ने दावा किया है कि गाड़ी पर 4 राउंड गोलियां चलाई गयी थी. जिसके बाद हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. देखें वीडियो.
Speaking in Lok Sabha on Friday, AIMIM chief Asaduddin Owaisi said in the Lok Sabha, "I do not want Z-category security. I have been in politics since 1994. I want to live as a free man. I cannot live a life of suffocation.