गुरुवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर उत्तर प्रदेश में फायरिंग हो गई. ये फायरिंग उस वक्त हुई जब ओवैसी हापुड़ जिले के पिलखुआ से एक सभा करके नोएडा जा रहे थे. आजतक के पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है जिसमें हमलावरों को फायरिंग करते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की टी-शर्ट में एक लड़का टोल पर खड़ी ओवैसी की गाड़ी के पास से हाथ में कुछ लेकर गुजरता है और इतने में ही फायरिंग हो जाती है. फायरिंग की घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से खास बातचीत करते हुए सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना को बयान किया है और इसे एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया हमला बताया है.
On Thursday, there was firing on the convoy of AIMIM Chief Asaduddin Owaisi in UP while going to Noida from Hapur district. In the CCTV footage, it can be seen that a boy in a red T-shirt passes by Owaisi's car parked at the toll with something in his hand. After the firing incident, Owaisi talked to Aaj Tak and told the whole story.