scorecardresearch
 
Advertisement

Asaduddin Owaisi को झटका, अतीक अहमद से जेल में मिलने की नहीं मिली इजाजत

Asaduddin Owaisi को झटका, अतीक अहमद से जेल में मिलने की नहीं मिली इजाजत

अहमदाबाद साबरमती जेल ओथेरिटी ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी को अतीक अहमद से मिलने की इजाजत नहीं दी. जेल ओथोरिटी के मुताबिक - सिर्फ परिवार-रिश्तेदार और वकील को मिलने की इजाजत है. ओवैसी का आज गुजरात में दौरा है जहां वो मुस्लिम समाज के नेताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे. इस दौरान वो उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद से भी मिलने वाले थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. माना जा रहा है कि ओवैसी अपने गुजरात दौरे के जरिये उत्तर प्रदेश में वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें की अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ले ली है. देखें पूरी खबर.

Ahmedabad Sabarmati Jail Authority did not allow AIMIM chief Asaduddin Owaisi to meet Atiq Ahmed. According to the jail authority only family, relatives, and lawyers are allowed to meet the prisoners. Owaisi is on the Gujarat tour today. He was going to meet Mafia don Atiq Ahmed of UP in jail. Shaista Parveen, the wife of Atiq Ahmed, has already joined Owaisi's party.

Advertisement
Advertisement