scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi On Hijab Controversy: स्कूलों में धार्मिक पहचान की क्या जरूरत? देखें ओवैसी का जवाब

Owaisi On Hijab Controversy: स्कूलों में धार्मिक पहचान की क्या जरूरत? देखें ओवैसी का जवाब

कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद देश के अलग अलग राज्यों से होता हुआ कोर्ट तक पहुंच चुका है. आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. ओवैसी ने कहा कि मोदी ने ही नारा है 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', तो क्यों नहीं पढ़ने दे रहे. स्कूलों में धार्मिक पहचान की क्या जरूरत है? इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने पूछा कि क्या स्कूल में संविधान खत्म हो जाता है? संविधान हमेशा रहते हैं स्कूल जाने वाले बच्चों के भी अधिकारों की रक्षा करने के लिए. कोर्ट में याचिकाकर्ता ने क्या दलील दी ये भी ओवैसी ने बताया. देखें ये वीडियो.

The hijab controversy, which started in Karnataka, has reached the court through different states of the country. Talking exclusively to Aaj Tak, AIMIM chief Asaduddin Owaisi answered the question What is the need for religious identity in schools? Watch what Owaisi said in the video.

Advertisement
Advertisement