scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar-Bengal के बाद Mission UP पर Asadduddin Owaisi! क्या है मास्टर प्लान?

Bihar-Bengal के बाद Mission UP पर Asadduddin Owaisi! क्या है मास्टर प्लान?

गाल में चुनावी आहट होने के बाद सियासत तेज हो गई है. बंगाल में ओवैसी ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. साथ ही यूपी के चुनावी प्लान पर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी ओमप्रकाश राजभर के साथ हाथ मिला सकते हैं. क्या है ओवैसी का आगे का प्लान? बंगाल में चुनावी आहट होने के बाद सियासत तेज हो गई है. बंगाल में ओवैसी ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. ओवैसी ने ममता बनर्जी को चुनावी चैलेंज दे दिया है तो बीजेपी भी कमर कस चुकी है. गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर जा रहे हैं. 19 दिसंबर को वे मिदनापुर जाएंगे. जबकि 20 को बोलपुर में उनका कार्यक्रम है. इस दौरान वो किसान के घर लंच भी करेंगे. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement