scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi on CM Yogi: क्या भारत के मुसलमान मूल निवासी नहीं हैं? ओवैसी का सीएम योगी से सवाल

Owaisi on CM Yogi: क्या भारत के मुसलमान मूल निवासी नहीं हैं? ओवैसी का सीएम योगी से सवाल

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सीएम योगी ने कहा था कि एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से अराजकता होगी, जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए. अब उनके इस बयान को लेकर विपक्षी नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. इस क्रम में एएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संविधान पर बयान दिया है. मैं उनसे पूछना चाह रहा हूं कि मूल निवासी क्या भारत के मुसलमान नहीं हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ मुसलमानों के नाम पर खौफ पैदा कर रहे हैं. देखें ओवैसी ने कैसे किया पलटवार.

AMIM President Asaduddin Owaisi targeted Uttar Pradesh CM over his statement on population control bill in India. Owaisi said that the Chief Minister of Uttar Pradesh has given a statement on the Constitution. I want to ask them muslims of india are not natives? He alleged that Yogi Adityanath is creating fear in the name of Muslims.

Advertisement
Advertisement